
इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं द कपिल शर्मा शो फेम सुमोना चक्रवर्ती, बोलीं- अब बेरोजगार हूं
ABP News
द कपिल शर्मा शो फेम सुमोना चक्रवर्ती ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज खोले हैं. उन्होंने बताया कि अब वह बेरोजगार हैं, लेकिन अपने परिवार का पालन करने में सक्षम हैं. इसके अलावा उन्होंने पर्दे के पीछे के भी कई राज बताए.
द कपिल शर्मा शो टीवी की दुनिया का बेहद पॉपुलर शो तो है ही साथ ही इसके कलाकार भी कम लोकप्रिय नहीं है. कपिल शर्मा शो की एक ऐसी ही कलाकार हैं सुमोना चक्रवर्ती. सुमोना को दर्शकों ने कई बार अपनी अदाकारी का जलवा दिखाते तो देखा होगा, लेकिन इस बार उन्होंने अपने निजी जीवन से जुड़े कुछ ऐसे राज खोले हैं जो उनके फैन्स को थोड़ा परेशान कर सकते हैं. यूं ये कोई पहली बार नहीं है जब सुमोना ने निजी जीवन पर बात की है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की है. इसमें उन्होंने बताया कि वह स्टेज-4 एंडोमेट्रियोसिस से जूझ रही हैं और उनके लिए लॉकडाउन काफी मुश्किलों भरा है. वह इमोशनली इससे डील नहीं कर पा रही हैं. सुमोना ने पोस्ट में खुद को बेरोजगार बताया है और कहा कि उनके पास काम नहीं है, फिर भी वह परिवार और खुद का पालन कर रही हैं.More Related News