
इस खिलाड़ी को Shahrukh Khan ने अपनी टीम से कर दिया था बाहर, अब 47 गेंद में शतक ठोक दिया जवाब
Zee News
इंग्लैंड में इन दिनों घरेलू टी-20 लीग वाइटेलिटी टी 20 ब्लास्ट (Vitality T20 Blast) खेली जा रही है. इस लीग में आए दिन गजब के मुकाबले देखने को मिलते हैं.
नई दिल्ली: इंग्लैंड में इन दिनों घरेलू टी-20 लीग वाइटेलिटी टी 20 ब्लास्ट (Vitality T20 Blast) खेली जा रही है. इस लीग में आए दिन गजब के मुकाबले देखने को मिलते हैं. हाल ही में इस लीग में एक और बेहतरीन मैच देखने को मिला जिसमें आईपीएल (IPL) टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के एक पूर्व खिलाड़ी ने शानदार शतक ठोका. टी 20 ब्लास्ट (Vitality T20 Blast) में सोमवार को केंट औ समरसेट (Kent vs Somerset) के बीच एक मैच खेला गया. इस मैच को समरसेट ने आराम से 10 विकेट से अपने नाम किया. समरसेट की ओर से युवा बल्लेबाज टॉम बैंटन (Tom Banton) ने शानदार शतक ठोका. अपने शतक के लिए उन्होंने सिर्फ 47 गेंद ली. उन्होंने 51 गेंदों पर 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से कुल 107 रन ठोक दिए. बैंटन को उनके साथी ओपनिंग बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे का भी अच्छा साथ मिला जिन्होंने 44 गेंदों पर 51 रन बनाए.More Related News