इस खिलाड़ी के प्रदर्शन ने बढ़ाई Virat Kohli की टेंशन, T20 वर्ल्ड कप में साबित होगा विलेन!
Zee News
T20 World Cup 2021 अब कुछ ही दिनों के बाद यूएई और ओमान में शुरू होने वाला है. इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए भारतीय टीम एक बड़ी दावेदार है, लेकिन कुछ खिलाड़ी कप्तान विराट कोहली की टेंशन बढ़ा रहे हैं.
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2021 इसी महीने की 17 तारीख से यूएई और ओमान में खेला जाएगा. इस बड़े टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने पिछले महीने ही टीम इंडिया की घोषणा कर दी. बता दें कि वर्ल्ड कप टीम में कुछ खिलाड़ियों के चयन को लेकर सभी को काफी हैरानी हुई. कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनको मौका देकर सेलेक्टर्स से एक बहुत बड़ी गलती हो गई है.
टीम इंडिया में वर्ल्ड कप के लिए युवा स्पिनर राहुल चाहर को जगह दी गई. लेकिन यूएई में खेले जा रहे आईपीएल के दूसरे हाफ में राहुल का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. इसी से एक बात तो साफ है कि उन्हें वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट में मौका देकर सेलेक्टर्स से बड़ी गलती हो गई है. लेकिन दूसरे फेज में राहुल चाहर की गेंदबाजी बेहद ही साधारण रही है और उन्होंने जमकर रन भी लुटाए हैं. आलम तो यहां तक है कि राहुल का करियर बनाने वाली मुंबई इंडियंस ने भी उन्हें अपने प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया. राहुल की जगह कल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी पीयूष चावला को जगह दी गई थी.