
इस खास चलते-फिरते Theatre में हुई अक्षय कुमार की Bell Bottom की स्क्रीनिंग, ट्रक में सिमट जाए ऐसा है यह थिएटर, जानिए सबकुछ
Zee News
थिएटर में जाकर फिल्में देखना एक अलग अनुभव है लेकिन हर किसी को यह अनुभव नहीं मिलता. देश के ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां फिल्म थिएटर नहीं है या लोग उतना पैसा देकर फिल्म नहीं देख सकते. ऐसे में सामने आए मोबाइल थिएटर. पिछले ही हफ्ते लेह में दुनिया का सबसे ऊंचा मोबाइल थिएटर लगाया गया जहां अक्षय कुमार की बेल बॉटम को स्क्रीन किया गया. चलिए जानते हैं कि ये मोबाइल थिएटर होते कैसे हैं और किस तरह एक असली फिल्म थिएटर का अनुभव देते हैं...
नई दिल्ली. हमारे देश में लोगों को फिल्में देखने का बहुत शौक है. फिल्म चाहे जिस प्रकार की हो, थिएटर जाकर फिल्म देखना शायद ही किसी को न भाये. शहरों में तमाम ऐसे फिल्म थिएटर हैं जहां लोग काफी खर्चा करके फिल्म देखते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि गांवों में क्या होता होगा जब वहां के लोगों को थिएटर में फिल्म देखने का मन करता होगा. हर गांववाला थिएटर के पास नहीं जा सकता लेकिन अब थिएटर जरूर उनके पास आ सकता है. आइए जानते हैं कैसे... अभिनेता अक्षय कुमार की एक नई फिल्म आ रही है जिसका नाम है बेल बॉटम. हाल ही में अक्षय कुमार ने ट्विटर के माध्यम से सभी के साथ यह जानकारी शेयर की कि बेल बॉटम को लेह, लद्दाख में दुनिया के सबसे ऊंचे मोबाइल थिएटर में दिखाया गया. पिछले ही हफ्ते, 11,562 फुट की ऊंचाई पर लेह को अपना पहला इन्फ्लेटेबल थिएटर मिला जिसे दुनिया का सबसे ऊंचा मोबाइल थिएटर बताया जा रहा है.More Related News