
इस क्रिकेटर से छिन गई टेस्ट कप्तानी, टीम से हुए बाहर, अब आर्मी के जरिए कर रहे है देशसेवा
Zee News
श्रीलंकन क्रिकेट टीम (Sri Lankan Cricket Team) के पूर्व कप्तान दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal) को उनके बोर्ड ने बाहर का रास्ता दिखा दिया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी जिंदगी के लिए नया रास्ता तलाश कर लिया.
नई दिल्ली: श्रीलंका (Sri Lanka) की क्रिकेट टीम फिलहाल अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. एक के बाद एक हार मिलने पर बोर्ड ने कई कप्तान बदल डाले लेकिन इसका कोई खास फायदा नजर नहीं आ रहा है. श्रीलंका के पूर्व कप्तान दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal) को भी टीम के खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा. කරන්දෙණිය ඉස්කෝලේ ග්රවුන්ඩ් එක හදන තැන.... මේජර් දිනේෂ් චන්දිමාල් साल 2021 की शुरुआत में दिनेश चांदीमल (Dinesh Chandimal) श्रीलंका (Sri Lanka) के टेस्ट कप्तान थे, लेकिन 3 महीने बाद न सिर्फ उनकी कप्तानी छीन ली गई बल्कि उन्हें टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया. इसके बाद उन्होंने अपनी जिंदगी के लिए नया रास्ता तलाश कर लिया. — Supun Tharaka (@Supun_Tharaka_1)More Related News