इस क्रिकेटर का दावा, 'इस्लाम कबूल करने के बाद बदल गई किस्मत, तोड़ डाला ये बड़ा रिकॉर्ड'
Zee News
पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान यूसुफ योहाना (Yousuf Youhana) ने साल 2005 में इस्लाम मजहब को अपना लिया था और अपना नाम बदलकर मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yousuf) रख लिया था. उन्होंने सईद अनवर (Saeed Anwar) से प्रभावित होकर ये बड़ा कदम उठाया था.
नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yousuf) ने 2006 के कैलेंडर ईयर में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, लेकिन उन्होंने इसका श्रेय अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा श्रेय धर्म परिवर्तन को दिया. उन्होंने साल 2005 में इस्लाम (Islam) कुबूल कर लिया था. Interviewed the great Mohammad Yousuf for Wisden. He said "Towards the end of 2005, I had converted to Islam & had read Islamic prayers for the first time. I've always felt that my brilliant performance in 2006 was a reward from The Almighty after my conversion to Islam" मोहम्मद यूसुफ ने साल 1998 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था, तब वो यूसुफ योहाना (Yousuf Youhana) के नाम से जाने जाते थे. वो वॉलिस मैथीयाज (Wallis Mathias), एंटाओ डिसूजा (Antao D'Souza) और डंकन शार्प (Duncan Sharpe) के बाद पाकिस्तान (Pakistan) टीम की तरफ से खेलना वाले चौथे ईसाई क्रिकेटर बने थे. — Saj Sadiq (@Saj_PakPassion)More Related News