![इस कारण इस राशि के जातकों को नहीं मिलती किसी काम में सफलकता, कई बार खुद का ही कर बैठते हैं नुकसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/26/634cd92c9175f99c8df54f094f8b94b1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
इस कारण इस राशि के जातकों को नहीं मिलती किसी काम में सफलकता, कई बार खुद का ही कर बैठते हैं नुकसान
ABP News
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर राशि के जातकों का स्वभाव और भविष्य अलग होता है. किसी भी व्यक्ति की राशि के आधार पर उसके स्वभाव, व्यक्तित्व और भविष्य की गणना की जा सकती है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर राशि के जातकों का स्वभाव और भविष्य अलग होता है. किसी भी व्यक्ति की राशि के आधार पर उसके स्वभाव, व्यक्तित्व और भविष्य की गणना की जा सकती है. आज हम ऐसे ही कुछ राशि के जातकों के बारे में जानेंगे, जो स्वभाव से थोड़ा गुस्सैल होते हैं. या फिर कई बार घमंडी हो जाने के कारण अपना ही नुकसान कर बैठते हैं. आइए जानें.
सिंह राशि- ज्योतिष के अनुसार सिंह राशि का स्वामी ग्रह सूर्य है. सूर्य प्रधान लोगोंका स्वभाव राजा जैसा होता है. इस राशि के जातकों की राशि में अशुभ सूर्य व्यक्ति को ज्यादा बहुत जल्द दिलाता है. ऐसे में अहंकार की स्थिति बनने लगती है. ऐसे में जब पाप ग्रह जैसे राहु और केतु की दृष् इन जातकों पर पड़ती है, तो व्यक्ति अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाता. और गुस्से में ऐसा कदम उठा लेता है, कि खुद का ही नुकसान कर बैठता है. सिंह राशि के जातकों को अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिए, नहीं तो ये उनके लिए मुसबीत बन सकता है.