![इस कंपनी ने Free किया 49 रुपये का प्लान, 79 रुपये के प्लान में मिलेगा Double Talktime](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/05/21/829344-cheapest-prepaid-recharge.jpg)
इस कंपनी ने Free किया 49 रुपये का प्लान, 79 रुपये के प्लान में मिलेगा Double Talktime
Zee News
वोडाफोन-इंडिया (Vi) ने हाल ही में दो नए प्लान्स पेश किए हैं, जिसका लाभ 11.5 करोड़ ग्राहकों को मिलेगा. पहले प्लान के तहत कंपनी 49 रुपये का फ्री रिचार्ज ऑफर कर रही है, जबकि 79 रुपये के प्लान पर डबल टॉकटाइम मिल रहा है.
नई दिल्ली: देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-इंडिया (Vi) ने कोरोना महामारी के मद्देनजर अपने लो इनकम वाले कस्टमर्स को तोहफा देते हुए दो खास ऑफर्स लॉन्च किए हैं. इसके प्लान के तहत अब ग्राहकों को 49 रुपये का रिचार्ज प्लान मुफ्त दिया जाएगा. साथ ही 79 रुपये के रिचार्ज पर डबल टॉकटाइम (Double Talktime) मिलेगा. Vi के अनुसार, इन प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स (Prepaid Recharge Plans) का लाभ 115 मिलियन लो-इनकम वाले ग्राहकों को मिलेगा. कंपनी ने कहा, 'Vi के इन ऑफर्स के साथ ग्राहकों को सुरक्षित रूप से हमेशा कनेक्टिड रहने और महामारी के इस चुनौतीपूर्ण समय में सभी जरूरी जानकारी तक पहुंचने में सक्षम बनाने में मदद करेंगी.'More Related News