
इस कंपनी ने भारत में की बंपर सेल, बेच डाले अब तक 5 करोड़ से ज्यादा टू-व्हीलर्स
ABP News
Honda की कुल बिक्री में सिर्फ Activa की बिक्री की हिस्सेदारी 50 फीसदी है. इसी की बदौलत कंपनी ने ये मुकाम हासिल किया है. होंडा एक्टिवा को भारत में खूब पसंद किया जाता है.
करीब 20 साल पहले आई जापान की ऑटो कंपनी होंडा (Honda) ने भारत में बंपर सेल की है. कंपनी का दावा है कि उसने अभी तक पांच करोड़ से ज्यादा टू-व्हीलर्स बेच दिए हैं. होंडा ने 2001 में एक्टिवा के साथ अपनी शुरुआत की थी, जिसने बिक्री के मामले में अपनी अलग पहचान बनाई है. होंडा एक्टिवा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला दोपहिया वाहन बन गया है.
पांच साल में बेचे 2.5 करोड़ वाहनHonda के मुताबिक कंपनी ने 16 साल में 2.5 करोड़ वाहन बेचे. वहीं अगले 2.5 करोड़ वाहन बेचने में कंपनी को सिर्फ पांच साल से कम का ही समय लगा. होंडा ने पिछले दिनों ये ऐलान किया था कि कंपनी ने Activa स्कूटर की 2.5 करोड़ से ज्यादा यूनिट्स की सेल कर दी है. इससे साफ जाहिर होता है कि होंडा कि इस कामयाबी के पीछे एक्टिवा का सबसे अहम रोल है.