इस कंटेस्टेंट का टैलेंट देख Shilpa Shetty की नहीं रुकी हंसी Kirron Kher ने लगा दी झाड़
ABP News
Kirron Kher Indias Got Talent : बॉलीवुड एक्ट्रेस करिण खेर, शिल्पा शेट्टी, रैपर बादशाह और लेखक मनोज मुंतशिर इन दिनों इंडियाज़ गॉट टैलेंट में जज की भूमिका निभा रहे हैं.
Kirron Kher Indias Got Talent : बॉलीवुड एक्ट्रेस करिण खेर (Kirron Kher), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), रैपर बादशाह(Badshah) और लेखक मनोज मुंतशिर इन दिनों इंडियाज़ गॉट टैलेंट (Indias Got Talent) में जज की भूमिका निभा रहे हैं. शो में कई बार जजेज़ के सामने ऐसे लोग ऑडिशन देने आ जाते हैं जिनका टैलेंट देखकर सब अपना सिर पीट लेते हैं. तो कई बार जजेज़ का सामना ऐसे लोगों से भी होता है जिनका टैलेंट देख सभी का हंस-हंसकर बुरा हाल हो जाता है.
अब हाल ही में इंडियाज़ गॉट टैलेंट में एक ऐसा शख्स आया जिसका टैलेंट देखकर चारों जजों की हंसी बंद नहीं हुई, और उस पर किरण खेर ने जो कमेंट किया उसे सुनकर तो शिल्पा और बादशाह हस्ते-हस्ते लोटपोट हो गए. किरण ने क्या कमेंट किया ये बताने से पहले हम आपको बताते हैं उस शख्स का टैलेंट...