इस ऑलराउंडर ने चुनी सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ भारत-पाक टी20 इलेवन, इन वजह से धोनी को चुना कप्तान, VIDEO
NDTV India
यासिर ने कहा कि इमरान नजीर ने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है. ऐसे में विराट और रोहित मेरे दोनों ओपनर रहेंगे. यासिर ने कहा कि इसके बाद मोहममद हफीज, युवराज सिंह और उमर अकमल को मैंने चुना है. यह एमएस धोनी के नंबर-5 से पहले बैटिंग के के लिए आएंगे. अफरीदी ऑलराउंडर के रूप में होंगे, तो सईद अजमल ऑफ स्पिनर होंगे
इन दिनों पाकिस्तान के क्रिकेटर बहुत ज्यादा मीडिया में सक्रिय हो गए हैं. खासकर ज्यादातर ने अपने-अपने यू-ट्यूब चैनल खोल लिए हैं. और ये क्रिकेटर खुलकर अपने विचार दे रहे हैं और इनके केंद्र में ज्यादातर भारत और पाकिस्तान ही रहते हैं. भले ही दोनों देश नियमित अंतराल पर क्रिकेट न खेलते हों, लेकिन विचारों में कहीं कोई कमी नहीं. इसी ही क्रम में पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर यासिर अराफात ने भारत और पाकिस्तान दोनों देशों की संयुक्त सर्वकालिक सर्वश्रष्ठ टीम चुनी है. यासिर अराफात ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि निश्चित तौर पर दोनों देशों की संयुक्त टीम का कप्तान एमएस धोनी से बेहतर नहीं हो सकता. इसलिए मेरी टीम के कप्तान तो एमएस ही हैं और किसी के भी होंगे. एमएस के बारे में यासिर बोले कि वह बहुत ही शांत और रवैये से विनम्र हैं. वह एक स्तरीय खिलाड़ी हैं और मानसिक व शारीरिक रूप से बहुत मजबूत हैं.More Related News