इस एक्ट्रेस के सामने डायलॉग भूलने का नाटक करते थे Rajkumar, डायरेक्टर को लगी भनक तो किया ये काम
ABP News
सुपरस्टार राजकुमार ने फिल्म 'पाकीजा' में मीना कुमारी के साथ काम किया था. इस फिल्म को कमाल अमरोही ने डायरेक्ट किया था जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया था.
Rajkumar used to forget the dialogues in front of Meena Kumari: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार (Rajkumar) ने अपने अनोखे अंदाज़ और दमदार डायलॉग डिलिवरी के ज़रिए दर्शकों के दिलों पर कई सालों तक राज किया. उन्होंने फिल्म 'रंगीली' के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरूआत की थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. फिल्म 'पाकीजा' में राजकुमार (Rajkumar) हिंदी सिनेमा की ट्रेजिडी क्वीन मीना (Meena Kumari) कुमारी के साथ नज़र आए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग के वक्त राजकुमार (Rajkumar) मीना कुमारी (Meena Kumari) की खूबसूरती पर फिदा हो गए थे, इसीलिए वो जानबूझकर मीना कुमारी (Meena Kumari) के सामने डायलॉग भूलने का ड्रामा करते थे.
A post shared by Meena Kumari Fan Page 💚💚 (@meena.kumari_official)