इस एक्टर ने 50 साल की उम्र में किया था सिनेमाजगत में डेब्यू, आज भी याद की जाती है उनकी दमदार एक्टिंग
ABP News
50 साल की उम्र में फिल्म लाइन में एंट्री मारने वाले हंगल को उनकी उम्र की वजह से ज्यादातर बड़े बुजुर्गों के ही किरदार निभाने को मिले थे.
बॉलीवुड फिल्मों के ए के हंगल को दर्शकों के बीच आज भी याद किया जाता है. ए के हंगल अकेले ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में 50 साल की उम्र में एंट्री की थी. ए के हंगल को फिल्मों में या यूं कहे 70 से 90 के दशक में ज्यादातर पिता, दादा, चाचा, दोस्त नौकर के किरदारों को निभाने का मौका मिला था. चलिए आपको ए के हंगल से जुड़े कुछ अनसुने किस्से बताते हैं. ‘ए के हंगल’ उन अभिनेताओं में से एक थे जो अपने अभिनय के कारण मशहूर हुए. ए के हंगल का पूरा नाम अवतार किशन हंगल था. ए के हंगल का जन्म 1 फरवरी, 1917 को कश्मीरी परिवार में हुआ था. पेशावर से करांची तक ए के हंगल ने अपना बचपन बिताया और फिर हिन्दुस्तान के बंटवारे के समय 1949 में मुम्बई आ गए थे.