इस एक्टर को किस करते हुए सेट पर बेहोश हो गईं थीं Rekha, 13 साल की उम्र में उस सीन को फिल्माने में हो गई थी एक्ट्रेस की हालत खराब
ABP News
Rekha: बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा (Rekha) ने 'मुकद्दर का सिकंदर', 'खूबसूरत', 'सुहाग' और 'सिलसिला' जैसी कई शानदार और सुपरहिट फिल्मों में काम करके लोगों के दिलों में अपना खास मुकाम बनाया था.
रेखा (Rekha) ने अपने करियर में खूब कामयाबी हासिल की. हालांकि, उनकी कामयाबी का सफर बिल्कुल भी असान नही रहा. जब रेखा (Rekha) को 13 साल की उम्र में घर को सपोर्ट करने के लिए मजबूरन बिना मन के फिल्मों में काम करना पड़ा. रेखा (Rekha) अपनी मां से हमेशा कहती थीं कि उन्हें फिल्मों में काम नही करना. वहीं, जब साल 1969 में रेखा को एक फिल्म 'अंजाना सफर' का ऑफर था तब रेखा की मां ने उन्हें साउथ अफ्रिका घूमने का लालच देकर मना लिया था, क्योंकि फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग वहीं होनी थी. साउथ अफ्रिका अनुभव ठीक रहा लेकिन उसके बाद फिल्म की शूटिंग मुंबई मे भी हुई लेकिन रेखा (Rekha) का अनुभव वहां कुछ खास नहीं रहा. दरअसल, रेखा (Rekha) उस वक्त काफी चबी हुआ करती थीं और उनकी मां की तरफ से फिल्म के मेकर्स को खास इंस्ट्रक्सन्स थे कि उन्हें नपा तुला ही खाना दिया जाए. इसके अलावा रेखा को मुंबई की भाषा समझने मे भी काफी दिक्कतें हुई थी जिस वजह से रेसपॉड नही कर पाती थी.
A post shared by Rekha (@legendaryrekha)