
इस इटालियन मॉडल के साथ बढ़ती नज़दीकियों ने लगा दी थी Saif Ali Khan की शादीशुदा ज़िंदगी में आग, Amrita Singh से हो गया था तलाक!
ABP News
13 साल साथ रहने के बाद सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) के बीच साल 2004 में तलाक हो गया था.
Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce: बात आज सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की जिनकी शादी साल 1991 में हुई थी. आपको बता दें कि सैफ और अमृता की यह शादी किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं थी. शादी के समय सैफ जहां मात्र 21 साल के थे वहीं, अमृता सिंह की उम्र 33 साल की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सैफ तब एक स्ट्रगलर हुआ करते थे वहीं, अमृता सिंह इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम थीं. जितनी सुर्खियां सैफ-अमृता की शादी ने बटोरीं उतने ही चर्चे उनके तलाक के भी हुए थे.
ख़बरों के मुताबिक़, 13 साल साथ रहने के बाद सैफ अमृता के बीच साल 2004 में तलाक हो गया था. कहते हैं कि इन दोनों ही स्टार्स के बीच मनमुटाव और आपसी मतभेद काफी बढ़ गए थे जिसके चलते तलाक की नौबत आ गई. हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स इससे आगे की वजह भी बताती हैं. ख़बरों की मानें तो सैफ की लाइफ में रोजा कैटालानो नाम की एक इटालियन मॉडल की एंट्री हो गई थी. यही नहीं, सैफ और रोजा के अफेयर के चर्चे इंडस्ट्री में आम हो गए थे.