
इस इंग्लिश बल्लेबाज ने खेली टी-20 की तूफानी पारी, 11 छक्के लगाकर ठोक दिये 136 रन, देखें Video
NDTV India
इंग्लैंड के जो क्लार्क (Joe Clarke) ने टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट (Vitality Blast T20) में खेले गए नॉर्थैम्प्टनशायर के खिलाफऱ नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए धुआंधार बल्लेबाजी की.
इंग्लैंड के जो क्लार्क (Joe Clarke) ने टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट (Vitality Blast T20) में खेले गए नॉर्थैम्प्टनशायर के खिलाफऱ नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए धुआंधार बल्लेबाजी की. क्लार्क ने 65 गेंद पर 6 चौके और 11 छक्के की बदौलत 136 रन की पारी खेली और फैन्स का खूब मनोरंजन किया. जो क्लार्क के द्वारा बनाया गया 136 रन किसी भी बल्लेबाज के द्वारा टी20 ब्लास्ट में बनाया गया छठा हाईएस्ट स्कोर है. इसके अलावा क्लार्क नॉर्टिंघमशायर की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. क्लार्क के 136 रन के दम पर नॉटिंघमशायर की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 214 रन बनाए जिसके जवाब में नॉर्थैम्प्टनशायर की टीम 7 विेकेट खोकर 200 रन बना सकी.More Related News