![इस आदमी ने पानी में क्यों फेंका अपना फोन? वीडियो देख हंस-हंसकर हर कोई हुआ लोट-पोट](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/09/13/1318593-fish-viral-video.jpg)
इस आदमी ने पानी में क्यों फेंका अपना फोन? वीडियो देख हंस-हंसकर हर कोई हुआ लोट-पोट
Zee News
Funny Video: एक शख्स मोटरबोट पर मछली के साथ सेल्फी ले रहा था, इसके बाद वो ऐसी गलती करता है जिसके लिए उसे खूब पछतावा होता है. उसने मछली के बजाए अपने फोन को ही पानी में फेंक दिया. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Viral Video: कहीं भी और किसी भी अंदाज में सेल्फी लेना आजकल का ट्रेंड बन चुका है. सेल्फी लेकर लोग हर मोमेंट को कैप्चर करना चाहते हैं. कभी-कभी सेल्फी के चक्कर में उन्हें इतना भारी नुकसान हो जाता है, जिसकी शायद उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होती है. ऐसा ही एक मजेदार वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है.
सेल्फी के बाद इस आदमी ने कर दिया 'कांड' इंटरनेट और सोशल मीडिया धीरे-धीरे वायरल और मजेदार कंटेंट का हब बन चुका है. इसी बीच एक वायरल क्लिप में एक शख्स मोटरबोट पर मौज कर रहा था, उसके हाथ में मछली थी और वो उसके साथ काफी खुश था. अपनी खुशी उसने सेल्फी के जरिए संजोने की ठान ली. इसके बाद वो सेल्फी लेने लगता है. इसी बीच उसने एक ऐसा कांड कर दिया, जिसका मलाल उसे जिंदगी भर रहने वाला है. — Tansu YEĞEN (@TansuYegen)