इस अमेरिकी शहर ने सार्वजनिक स्थलों पर जाने के लिए लगाया कोविड पास, बना पहला ऐसा शहर
NDTV India
न्यूयॉर्क के मेयर बिल डी ब्लासियो ने मंगलवार को घोषणा की कि शहर के रेस्तरां, जिम और शो जैसे इनडोर स्थानों में जाने वाले लोगों के लिए अब टीकाकरण के प्रमाण की आवश्यकता होगी. इस कदम से न्यूयॉर्क वैक्सीन पास पेश करने वाला पहला प्रमुख अमेरिकी शहर बन गया है.
अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क ने मंगलवार को सार्वजनिक स्थलों के लिए वास्तविक वैक्सीन पास शुरू करने की घोषणा की है. न्यूयॉर्क की यह घोषणा तब हुई है, जब चीनी शहर वुहान ने अपने सभी 1.11 करोड़ निवासियों का कोविड-19 परीक्षण कराने का फैसला लिया. वुहान से शुरु हुए कोरोना वायरस संक्रमण ने सालभर बाद फिर से शहर को अपनी चपेट में ले लिया है. 2019 के अंत में वुहान शहर में ही कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला सामने आया था और वहां से महामारी का प्रसार हुआ था.More Related News