
इस अफ्रीकी देश में समोस पर लगा है बैन, वजह जान चकरा जाएगा सिर
Zee News
Samosa: भारतीय लोग स्नैक्स के तौर समोसा काफी खाना पसंद करते हैं. इसके अलावा पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी इस स्नैक्स को खूब खाया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एशियाई लोगों को बेहद पसंद ये समोसा एक अफ्रीकी देश में बैन है?
नई दिल्ली: समेसा एक भारतीय पसंदीदा स्नैक्स है. मेहमान नवाजी हो या कोई पार्टी बिना समोसे के ये अधूरे ही हैं, हालांकि दुनियाभर में एक ऐसा भी देश है जहां समोसे पर बैन लगा हुआ है. दरअसल अफ्रीकी देश सोमालिया में समोसा खाने पर बैन लगा हुआ है. यहां तक कि सोमालिया में इसे बनाने, खरीदने और खाने पर सजा का प्रावधान भी किया गया है.
More Related News