
इस्लामिक स्टेट से जुड़ने के आरोप में अरेस्ट आरिब मजीद को बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी जमानत
NDTV India
वर्ष 2014 में कल्याण से 4 युवक लापता हुए थे, कुछ समय बाद पता चला कि वो सभी इस्लामिक स्टेट के लिए लड़ने सीरिया गए है. बाद में उनमें से एक आरिब मजीद को नवंबर 2014 में वापस मुम्बई लाया गया था, तब से वो जेल में था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) मामले की जांच चल रही है
मुंबई के उपनगर कल्याण से सीरिया इस्लामिक स्टेट के लिए लड़ने जाने के आरोपी आरिब मजीद (Areeb Majeed) को बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay high court) से जमानत (bail) मिल गई है. वर्ष 2014 में कल्याण से 4 युवक लापता हुए थे, कुछ समय बाद पता चला कि वो सभी इस्लामिक स्टेट के लिए लड़ने सीरिया गए है. बाद में उनमें से एक आरिब मजीद को नवंबर 2014 में वापस मुम्बई लाया गया था, तब से वो जेल में था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) मामले की जांच कर रही है बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंगलवार को फैसला सुनाया था.More Related News