
इस्लामिक स्टेट ने अपने ख़लीफ़ा की मौत की पुष्टि में इतनी देर क्यों की?
BBC
तीन फ़रवरी को अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट के जिस नेता की मौत की बात कही थी, आज आईएस ने उसकी मौत की पुष्टि कर की है.
3 फ़रवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह के जिन 'ख़लीफ़ा' अबु इब्राहिम अल-हाशिमी अल-क़ुरैशी के मारे जाने की बात कही थी, गुरुवार को इस चरमपंथी समूह ने उनके मौत की पुष्टि कर दी है.
इस्लामिक स्टेट की ओर से एक ऑनलाइन पोस्ट में ऑडियो संदेश के ज़रिए इसकी पुष्टि की गई और नए 'ख़लीफ़ा' अबु अल-हसन अल-हाशमी अल-क़ुरैशी के नाम की एलान किया गया.
लेकिन इसमें नए ख़लीफ़ा के बारे में और अधिक जानकारी नहीं दी गई और न ही यह बताया गया कि अबू इब्राहिम की मौत कब, कैसे और कहां हुई.
गुरुवार को जब ये ऑडियो मैसेज इस्लामिक स्टेट के नए प्रवक्ता अबु उमर अल-मुहजिर ने पोस्ट किया तब जाकर यह पता चला कि आखिर इस देरी की वजह क्या थी.
दरअसल मुजहिर ने ये बताया कि उनसे पहले के प्रवक्ता अबु हमज़ा अल-क़ुरैशी की भी हाल ही में मौत हो गई है. मुहजिर ने कहा कि वो नए नेता के बारे में और नहीं बताएंगे लेकिन समर्थकों से उनमें निष्ठा रखने का आग्रह किया.