इस्लामिक स्टेट के नेता क़ुरैशी की मौत, अमेरिकी सेना ने ऐसे बिछाया जाल
BBC
सीरिया के इदलिब प्रांत में अमेरिकी सेना की स्पेशल फ़ोर्सेज़ की टुकड़ी ने जिस ऑपरेशन के दौरान इस्लामिक स्टेट के नेता को घेरा, उसकी तैयारी महीनों से चल रही थी.
अमेरिका ने कहा है कि चरमपंथी गुट इस्लामिक स्टेट के नेता अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-क़ुरैशी की एक अमेरिकी कार्रवाई में मौत हो गई है.
गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने ख़ुद देर रात हुई इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा, ''दुनिया के लिए एक बड़े आतंकी ख़तरे को दूर कर दिया गया है.''
इस हमले में अल-क़ुरैशी के अलावा इस संगठन के उप-नेता और कई अन्य लोगों की मौत की भी ख़बर है. वहीं कार्रवाई में शामिल सभी अमेरिकी सुरक्षित वापस लौट आए हैं.
अमेरिकी अधिकारियों ने उप-नेता का नाम नहीं बताया है लेकिन महीनों तक चली प्लानिंग का ब्यौरा दिया है जिसके बाद आख़िर सीरिया के इदलिब प्रांत में घुसकर ये ऑपरेशन चलाया गया.
इस्लामिक स्टेट की ओर से इस बारे में अभी तक कोई बयान नहीं आया है.