
इस्लामिक स्टेट की फंडिंग के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़, 'टेलिग्राम' के जरिए की पैसों की व्यवस्था
Zee News
अभियोजकों ने आरोप लगाया कि संदिग्ध एक नेटवर्क के 'वित्तीय बिचौलिए' हैं. उनका दावा है कि सीरिया में आईएस के दो समर्थकों ने 2020 से ‘टेलीग्राम’ के जरिए समूह के लिए दान की मांग की थी. अभियोजकों ने कहा कि धन का इस्तेमाल आईएस को मजबूत करने के लिए किया गया, खासकर, उत्तर सीरिया में दो शिविरों में समूह के सदस्यों के लिए आपूर्ति में सुधार करने के लिए.
बर्लिन. जर्मनी ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट की गतिविधियों के लिए धन जुटाने में मदद करने के आरोप में एक नेटवर्क के सदस्यों के खिलाफ छापेमारी की और सात लोगों को गिरफ्तार किया. अभियोजकों ने यह जानकारी दी है. संघीय अभियोजकों ने एक बयान में बताया कि संदिग्धों में चार महिलाएं और तीन पुरुष हैं और उनके पास जर्मनी, तुर्किये, मोरक्को और कोसोवो की नागरिकता है.
More Related News