
इस्तीफे के लिए कहा गया... अपने लिए दुखी हूं : बाबुल सुप्रियो ने पहले किया पोस्ट फिर दी सफाई
NDTV India
बाबुल सुप्रियो ने सोशल मीडिया पर मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हुए बंगाल के नेताओं को बधाई दी और ये भी लिखा कि मैं निश्चित तौर पर अपने लिए दुखी हूं, लेकिन उनके लिए खुश हूं.
मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है. पीएम मोदी ने अपनी टीम में कुल 43 नए चेहरों को शामिल किया है. अलग- अलग राज्यों से आने वाले इन मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी हो चुका है. बहुतों ने तो आज से अपना कामकाज भी शुरू कर दिया है. इन सबके बीच पश्चिम बंगाल में बीजेपी का अहम चेहरा माने जाने वाले बाबुल सुप्रियो का मंत्रिमंडल में जगह न मिलने पर दर्द छलका. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे शेयर भी किया, लेकिन बाद में इसे लेकर सफाई भी दी.More Related News