
इस्तीफे के एलान के वक्त येदियुरप्पा के आंखों में आ गए आंसू, बोले- साइकिल पर सवार होकर राज्य में BJP को किया मजबूत
ABP News
येदियुरप्पा ने सोमवार सुबह अपनी सरकार के दो साल पूरे होने के कार्यक्रम में हिस्सा लिया और लोगों के सामने अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट रखी. अपने पूरे भाषण में येदियुरप्पा काफी भावुक दिखाई दिए.
बेंगलुरु: कई दिनों से चल रही सियासी अटकलों के बीच आज बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. यह चौथी बार है जब बीएस येदियुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है. येदियुरप्पा अब तक चार बार सीएम बन चुके हैं, लेकिन कभी भी अपने पांच साल पूरे नहीं कर पाए. येदियुरप्पा ने सोमवार सुबह अपनी सरकार के दो साल पूरे होने के कार्यक्रम में हिस्सा लिया और लोगों के सामने अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट रखी. अपने पूरे भाषण में येदियुरप्पा काफी भावुक दिखाई दिए. येदियुरप्पा ने अपने भाषण में कहा कि किस तरह उन्होंने उस दौर में साइकिल पर सवार होकर राज्य भर में बीजेपी को मजबूत किया. जिसके बाद आंखों में आसूं लिए उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपने की बात कही.More Related News