
इसराइल या फ़लस्तीनियों में से किसी के पक्ष में कुछ क्यों नहीं बोल रहा भारत?
BBC
इसराइल से दोस्ताना ताल्लुक और अरब देशों से भी मैत्री, दोनों एक साथ निभाना भारत के लिए बड़ी कूटनीतिक चुनौती.
भारत के विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने एक ट्वीट करके 11 मई को कहा कि उन्होंने सौम्या संतोष के परिवार से बात की है और उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करने के साथ हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है. केरल की संतोष ग़ज़ा के साथ इसराइल की सीमा के पास अश्कलोन में घरेलु सहायिका के तौर पर काम करती थीं और उनकी मौत ग़ज़ा से हुए एक रॉकेट हमले की वजह से हुई थी. मुरलीधरन ने अपने ट्वीट में लिखा कि, "हमने यरुशलम में इन हमलों और हिंसा की निंदा की है, और दोनों पक्षों से संयम बरतने का आग्रह किया है." इस ट्वीट को भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने रीट्वीट किया. इनके अलावा भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से इसराइल और फ़लस्तीनियों के बीच पिछले कुछ दिनों से चल रही हिंसा पर कोई बयान नहीं आया है.More Related News