
इसराइल में होगी पेगासस जासूसी मामले की जांच, मंत्री समूह का गठन- प्रेस रिव्यू
BBC
पेगासस के ज़रिए कई पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और नेताओं के फ़ोन की जासूसी करने का दावा किया गया है, पढ़ें अख़बारों की सुर्खियां.
इसराइल ने पेगासस स्पाइवेयर के दुरुपयोग के आरोपों की जांच के लिए मंत्रियों के समूह का गठन किया है. पेगासस जासूसी सॉफ़्टवेयर के कई देशों में ग़लत इस्तेमाल की रिपोर्ट आने के बाद ये फ़ैसला लिया गया है. अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से ये ख़बर दी है. इसराइली कंपनी 'एनएसओ ग्रुप' पेगासस स्पाइवेयर अलग-अलग देशों की सरकारों को बेचती है. कंपनी के क्लाइंट्स की जिन लोगों में दिलचस्पी थी, उनसे जुड़े 50 हज़ार नंबरों का एक डेटाबेस लीक हुआ है और उसमें 300 से ज़्यादा नंबर भारतीय लोगों के हैं. पेगासस का इस्तेमाल कर कई पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, नेताओं, मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों के फ़ोन की जासूसी करने का दावा किया जा रहा है.More Related News