
इसराइल में रा'म पार्टी के मंसूर अब्बास का हलचल मचाने वाला बयान
BBC
इसराइल का जन्म ही यहूदी राष्ट्र के रूप में हुआ था. वहाँ के अरब समुदाय के लोगों की पहचान क्या होगी और उनका दर्जा क्या होगा, इस सवाल का समाधान आज तक नहीं हो पाया है. लेकिन अब्बास की टिप्पणी से यह बहस बदल सकती है.
इसराइल में रा'म (यूनाइटेड अरब लिस्ट) पार्टी के नेता मंसूर अब्बास का एक बयान काफ़ी सुर्खियों में है. मंसूर अब्बास बड़ी अरब पार्टी के पहले प्रमुख हैं जो इसराइल की गठबंधन सरकार का हिस्सा हैं.
उन्होंने मंगलवार को कहा था कि इसराइल एक यहूदी राष्ट्र है और इसे बदला नहीं जा सकता. अब्बास की यह टिप्पणी इसराइल के प्रमुख अंग्रेज़ी अख़बारों 'यरुशलम पोस्ट' से लेकर 'टाइम्स ऑफ़ इसराइल' में प्रमुखता से छपी है.
टाइम्स ऑफ़ इसराइल के अनुसार, अब्बास ने अरब समुदाय को सलाह दी है कि उन्हें व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए न कि इसराइल की पहचान को चुनौती देने की कोशिश करनी चाहिए.
मंसूर अब्बास ने यह टिप्पणी तेल अवीव में ग्लोब्स न्यूज़ मैगज़ीन की एक कॉन्फ़्रेंस में कही है. अब्बास की छवि रही है कि वो सरकार के साथ रहकर अपने लोगों के लिए काम करते हैं. अब्बास की इस रणनीति की आलोचना होती है कि वो फ़लस्तीनियों के हक़ों को दांव पर लगा रहे हैं.