
इसराइल में भारतीय वायु सेना का ‘मिराज’ लड़ाकू विमान क्या कर रहा है?
BBC
इसराइल के दौरे पर गए भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मंगलवार को एक इसराइली एयरबेस का दौरा किया था, जहां पर उन्होंने भारतीय वायु सेना के दल से मुलाक़ात की.
इसराइल इस समय 'ब्लू फ़्लैग 2021' नामक मल्टीनेशनल एयर एक्सरसाइज़ कर रहा है, जिसे इसराइल की अब तक का सबसे बड़ा वायु सेना अभ्यास बताया जा रहा है.
इसराइली वायु सेना ने बताया है कि हर दो साल पर होने वाले इस अभ्यास का उद्देश्य विभिन्न राष्ट्रों के बीच संबंधों को मज़बूत बनाना है और इस साल इसराइल में अब तक का सबसे बड़ा और सबसे उन्नत हवाई अभ्यास हो रहा है.
इस मल्टीनेशनल एयर एक्सरसाइज़ में सात देशों की वायु सेना भाग ले रही है और मंगलवार को इसका तीसरा दिना था. कुल आठ देशों की वायु सेनाओं का यह अभ्यास 28 अक्तूबर तक जारी रहेगा.
इस अभ्यास में जर्मनी, इटली, ब्रिटेन, फ़्रांस, भारत, ग्रीस और अमेरिका की वायु सेनाएं भाग ले रही हैं. इसमें उनके चौथी और पांचवीं पीढ़ी के विमान भाग ले रहे हैं.