इसराइल में बिन्यामिन नेतन्याहू क्या अब भी खेल सकते हैं कोई दाँव
BBC
इसराइल में विपक्षी दलों के बीच गठबंधन सरकार बनाने को लेकर हुई सहमति के बावजूद बिन्यामिन नेतन्याहू ने अब भी हथियार नहीं डाले हैं.
इसराइल में बिन्यामिन नेतन्याहू ने विपक्षी दलों के बीच गठबंधन सरकार बनाने को लेकर हुई सहमति के बावजूद हथियार नहीं डाले हैं. नेतन्याहू ने संसद के दक्षिणपंथी सदस्यों से अपील की है वो गठबंधन को सरकार बनाने से रोकें. विपक्षी दलों के गठबंधन के एलान के बाद पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए नेतन्याहू ने संसद में दक्षिणपंथी वोटों से जीत कर आए सदस्यों से गठबंधन का विरोध करने की अपील की. ट्विटर पर एक पोस्ट में उन्होंने गठबंधन को वामपंथी और ख़तरनाक बताया. उन्होंने इससे पहले गठबंधन सरकार बनाने के प्रयासों को "सदी का सबसे बड़ा छल" बताते हुए चेतावनी दी थी कि इससे इसराइल की सुरक्षा और भविष्य पर ख़तरा खड़ा हो जाएगा. इसराइल में आठ पार्टियों ने सरकार बनाने के लिए गठबंधन बना लिया है, लेकिन नई सरकार को संसद में विश्वास मत हासिल करने के बाद ही शपथ दिलाई जा सकेगी.More Related News