![इसराइल मध्य पूर्व के देशों से 'दोस्ती' क्यों कर रहा है?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/CAF3/production/_122255915_p0bbmx7d.jpg)
इसराइल मध्य पूर्व के देशों से 'दोस्ती' क्यों कर रहा है?
BBC
पिछले साल सितंबर में राजनयिक संबंधों के बहाल होने के बाद इसराइल के प्रधानमंत्री नेफ्टाली बैनेट संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर पहुंचे हैं.
पिछले साल सितंबर में राजनयिक संबंधों के बहाल होने के बाद इसराइल के प्रधानमंत्री नेफ्टाली बैनेट संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर पहुंचे हैं.
इस पहले आधिकारिक दौरे को मध्य-पूर्व से लेकर पश्चिमी ताक़तों तक, सभी बड़े ध्यान से देख रहे हैं.
इसराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि दोनों देश "आर्थिक और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत के लिए मिल रहे हैं." लेकिन बात इतनी आम नहीं है.
ये एक नए युग की शुरुआत है. जिसका पहला क़दम पिछले साल वॉशिंगटन में रखा गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
More Related News