![इसराइल-फ़लस्तीन: वो अनसुलझे मुद्दे जिनके कारण भड़की हिंसा](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/7985/production/_118490113_774fc475-bcfd-4e8e-8b63-3e1dd5166236.jpg)
इसराइल-फ़लस्तीन: वो अनसुलझे मुद्दे जिनके कारण भड़की हिंसा
BBC
इसराइल और फ़लस्तीन के बीच मुद्दे अभी भी वही हैं और दोनों के बीच की नफ़रत भी. ये मुसीबत और लड़ाई पीढ़ियों से चली आ रही है.
इसराइल और फ़लस्तीन के बीच बढ़ रहे तनाव के पीछे लंबे समय से चला आ रहा अनसुलझा विवाद है, जिसके कारण दोनों एक बार फिर आमने-सामने हैं. मध्यपूर्व के देशों के लिए ये एक ऐसी समस्या है जिसके कारण समय-समय पर झड़पें होती आई हैं, लेकिन इस बार मामला रॉकेट दाग़ने, हवाई हमले करने और जान के नुक़सान तक पहुंच गया है. ये विवाद पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय अखबारों की हेडलाइन से ग़ायब था लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि ये समस्या ख़त्म हो गई थी. दोनों के बीच विवाद सुलझे नहीं है, मुद्दे वही हैं और दोनों के बीच की नफ़रत भी. ये लड़ाई और मुसीबत कई पीढ़ियों से चली आ रही है. जब तक ये संघर्ष चल रहा है, दोनों में से कोई भी पक्ष सुरक्षित नहीं है. ये तय है कि जब तक मामला पूरी तरह से न सुलझ जाए तब तक हर कुछ सालों में कोई गंभीर संकट आएगा.More Related News