![इसराइल-फ़लस्तीनी हिंसा: संयुक्त राष्ट्र में भारत ने की निंदा](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/14675/production/_118537538_a3b83447-79ad-4e4d-99b2-bf5aa20d5120.jpg)
इसराइल-फ़लस्तीनी हिंसा: संयुक्त राष्ट्र में भारत ने की निंदा
BBC
सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद संयुक्त राष्ट्र में भारत के दूत ने कहा कि भारत हर तरह की हिंसा की निंदा करता है.
संयुक्त राष्ट्र में भारत के दूत टीएस तिरूमूर्ति ने सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद कहा है कि भारत यरुशलम और ग़ज़ा में जारी हिंसा को लेकर चिंतित है. भारतीय दूत ने कहा कि "भारत हर तरह की हिंसा की निंदा करता है, तत्काल तनाव ख़त्म करने की अपील करता है." भारतीय दूत तिरूमूर्ति ने कहा, "भारत फ़लस्तीनियों की जायज़ माँग का समर्थन करता है और दो-राष्ट्र की नीति के ज़रिए समाधान को लेकर वचनबद्ध है." उन्होंने कहा, "भारत ग़ज़ा पट्टी से होने वाले रॉकेट हमलों की निंदा करता है, साथ ही इसराइली बदले की कार्रवाई में भी बहुत बड़ी संख्या में आम नागरिक मारे गए हैं जिनमें औरतें और बच्चे भी शामिल हैं जो बहुत दुखद है."More Related News