
इसराइल-फ़लस्तीनी संघर्ष: हमास ने कहा सबसे ‘ख़ूनी’ था रविवार, नेतन्याहू बोले - इतनी जल्दी शांति नहीं
BBC
इसराइल और हमास के बीच लड़ाई एक सप्ताह बाद भी बंद नहीं हुई है. सोमवार को हमास के इसराइल में रॉकेट दागने के थोड़ी ही देर बाद इसराइल ने गज़ा में हवाई हमले किए हैं.
फ़लस्तीनी चरमपंथियों और इसराइली सेना के बीच संघर्ष एक सप्ताह बाद भी जारी है. सोमवार सुबह इसराइली सेना ने गज़ा के कई इलाकों पर 80 हवाई हमले किए हैं. इससे थोड़ी देर पहले फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास ने दक्षिणी इसराइल में रॉकेट हमले किए. गज़ा स्थित फ़लस्तीनी अधिकारियों ने एक सप्ताह से जारी संघर्ष में रविवार को हुई हिंसा को सबसे ख़ूनी दिन बताया है. उन्होंने कहा कि रविवार को इसराइली हवाई हमले में 42 लोगों की मौत हो गई है जिनमें 16 महिलाएं और 10 बच्चे शामिल हैं. उधर इसराइल के राष्ट्रपति बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि गज़ा में फ़लस्तीनी चरमपंथी गुट हमास के ख़िलाफ़ इसराइली सैन्य अभियान ‘पूरी ताकत’ के साथ जारी रहेगा. नेतन्याहू ने चेतावनी भरे लहज़े में कहा, “जब तक ज़रूरी होगा, हम सैन्य कार्यवाई जारी रखेंगे...शांति क़ायम होने में अभी वक़्त लगेगा.” संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेश ने चेतावनी दी है कि संघर्ष नहीं थमा तो ये पूरा क्षेत्र एक बेक़ाबू संकट में घिर जाएगा.More Related News