इसराइल-फ़लस्तीनी संघर्ष: बाइडन की युद्धविराम की अपील, पर यूएन का रास्ता रोकना जारी
BBC
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने संघर्ष छिड़ने के आठ दिन बाद संघर्षविराम की अपील की है. मगर वो सुरक्षा परिषद को बयान जारी नहीं करने दे रहा.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने गज़ा में इसराइल और फ़लस्तीनियों के बीच संघर्ष के आठ दिन बाद युद्धविराम किए जाने की माँग का समर्थन किया है. हालाँकि अमेरिका ने एक बार फिर से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से हिंसा बंद करने के लिए बयान जारी करने के प्रयास में बाधा डाली है. इस बीच संघर्षविराम की अपीलों के बावजूद दोनों पक्षों के बीच हिंसा जारी है. इसराइल ने मंगलवार को कहा कि गज़ा में उसके हमलों में अभी तक कम-से-कम 150 चरमपंथी मारे गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक़ बाइडन ने इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू से कहा है कि अमेरिका गज़ा में हिंसा रोकने के लिए अमेरिका मिस्र और अन्य देशों के साथ मिलकर काम कर रहा है. जो बाइडन ने इसराल से कहा कि वो बेगुनाह लोगों की रक्षा के लिए हरसंभव कोशिश करे.More Related News