
इसराइल-फ़लस्तीनी संघर्ष: ग़ज़ा में वापस पटरी पर लौटती ज़िंदगी पर चारों ओर फैले हैं तबाही के निशान
BBC
इसराइल और फ़लस्तीनियों के बीच चले संघर्ष में सबसे अधिक नुक़सान ग़ज़ा में हुआ है लेकिन वहां लोगों की ज़िंदगी वापस पटरी पर लौटती नज़र आ रही है.
इसराइल और हमास के बीच चले 11 दिनों के संघर्ष के बाद अब ग़ज़ा में धीरे-धीरे आम जनजीवन पटरी पर लौटता नज़र आ रहा है. शनिवार को यहां कुछ कैफ़े दोबारा खुले, दुकानदारों ने अपनी दुकानों में झाड़-पोंछ शुरू की और मछुआरे समुद्र में मछली पकड़ने पहुंचे. वहीं ग़ज़ा में मानवीय सहायता भी पहुंचनी शुरू हुई है. अधिकारियों का कहना है कि हज़ारों फ़लस्तीनी अपने घरों को वापस लौटे हैं लेकिन हमलों में हुए नुक़सान की भरपाई में अभी सालों लगेंगे. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एक ख़ास कॉरिडोर बनाने की मांग की है जिसके ज़रिए यहां से घायलों को इलाज के लिए बाहर निकाला जा सके. हमास और इसराइल के संघर्ष में ग़ज़ा में 250 से अधिक लोगों की मौत हुई है. दोनों ही पक्ष अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.More Related News