इसराइल-फ़लस्तीनी संघर्ष: ‘ख़ान यूनस का कसाई’ याह्या सिनवार, जिन पर इसराइल ने लगाया निशाना
BBC
इसराइली सेना ने बताया है कि उन्होंने हमास के साथ ताज़ा संघर्ष में गुट के नेता याह्या सिनवार के घर को नष्ट कर दिया? उन्हें इसराइल में ‘ख़ान यनस का कसाई’ कहा जाता है.
“जंग किसी के हित में नहीं है. हमारे हित में तो बिल्कुल भी नहीं. परमाणु ताक़त से लैस देश का गुलेल से सामना भला कौन करना चाहेगा? सच तो यह है कि जंग से कुछ हासिल नहीं होता. आप वॉर रिपोर्टर हैं. क्या आपको जंग पसंद है?” एक बार में भरोसा करना मुश्किल होगा कि ऐसा कभी उस शख़्स ने कहा था जिसे दुश्मन खेमे में ‘ख़ान यूनस का कसाई’ कहा जाता हो. फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास के नेता याह्या सिनवार ने साल 2018 में इतालवी अख़बार ‘ला रिपब्लिका’ की रिपोर्टर फ़्रैंचेस्का बोरी को दिए एक इंटरव्यू में ये बातें कही थीं. यह शायद पहली और आख़िरी बार था जब घोर कट्टरपंथी माने जाने वाले इस हमास नेता ने इसराइल के साथ जंग से फ़लस्तीनियों के अहित की बात खुलकर कही थी.More Related News