
इसराइल-फ़लस्तीनी मुलाकात 10 साल बाद, क्या कोई रंग लाएगी?
BBC
इस बातचीत के लिए बेनी गंट्ज़ रविवार रात को क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक में स्थित फ़लस्तीनी नेशनल अथॉरिटी की प्रशासनिक राजधानी रामल्ला की यात्रा पर गए थे.
फ़लस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने इसराइली रक्षा मंत्री बेनी गंट्ज़ से आधिकारिक मुलाकात की है. पिछले 10 वर्षों से ज़्यादा समय में यह फ़लस्तीनी राष्ट्रपति की किसी वरिष्ठ इसराइली मंत्री के साथ पहली आधिकारिक मुलाक़ात है. इस बातचीत के लिए बेनी गंट्ज़ रविवार रात को वेस्ट बैंक में स्थित फ़लस्तीनी नेशनल अथॉरिटी की प्रशासनिक राजधानी रामल्ला की यात्रा पर गए थे. बताया गया है कि दोनों नेताओं ने सुरक्षा व्यवस्था के अलावा आर्थिक मुद्दों पर भी चर्चा की. बेनी गंट्ज़ ने महमूद अब्बास से कहा कि इसराइल फ़लस्तीनी अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने के लिए काम करना चाहेगा.More Related News