
इसराइल ने हमास के सैन्य प्रमुख को मारने के लिए कई बार लगाया निशाना
BBC
गज़ा में संघर्ष 10वें दिन भी जारी है. इसराइल ने कहा है कि उसने हमास के सैन्य प्रमुख मोहम्मद देइफ़ को कई बार मारने की कोशिश की.
इसराइल और फ़लस्तीनी चरमपंथियों के बीच गज़ा में जारी संघर्ष 10वें दिन भी जारी है. इसराइल का कहना है कि उसने फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास के कमांडरों के घरों पर हमले किए हैं, इसराइल ने कहा है कि उसने हमास के सैन्य प्रमुख मोहम्मद देइफ़ को कई बार मारने की कोशिश की. मंगलवार रात को हुए उसके हमलों में दो चरमपंथी मारे गए. उधर इसराइल पर रॉकेटों से हमले हुए हैं. हमास का कहना है कि उन्होंने दक्षिण में एक एयरबेस को निशाना बनाया है. दोनों पक्षों के बीच युद्धविराम के प्रयास हो रहे हैं मगर उनमें कोई प्रगति होती नहीं दिख रही. फ़्रांस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मिस्र और जॉर्डन के साथ मिलकर हिंसा रूकवाने के लिए एक प्रस्ताव रखा है, मगर ये एक मसौदा भर है.More Related News