
इसराइल-ग़ज़ा हिंसा: सहमे बच्चे और जान बचाने के लिए छिपते लोग
BBC
इसराइली सेना और ग़ज़ा में फ़लस्तीनी चरमपंथियों के बीच गोलाबारी के कारण दोनों तरफ़ से आम नागरिकों में डर का माहौल है.
इसराइल और गज़ा में रहने वाले आम नागरिकों का कहना है कि ग़ज़ा पट्टी में फ़लस्तीनी चरमपंथियों और इसराइली सेना के बीच जारी गोलीबारी के बीच वो जान बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं. सोमवार रात से अब तक फ़लस्तीनी चरमपंथियों ने सैंकड़ों रॉकेट दाग़े हैं. वहीं इसराइल ने भी इसके उत्तर में ग़ज़ा पट्टी में कई ठिकानों को निशाना बना कर हमला किया है. बीते कुछ सालों में हुई हिंसा के सबसे बुरे इस दौर में दोनों तरफ़ कई लोगों की जानें गई हैं जबकि कई घायल हुए हैं. बीबीसी ने यहाँ रहने वालों से बात कर उनके डर और आशंकाओं के बारे में जानने की कोशिश की.More Related News