
इसराइल-ग़ज़ा हिंसा: अमेरिकी दूत इसराइल पहुंचे, ग़ज़ा पट्टी के क्या हैं ताज़ा हालात
BBC
हैदी अम्र इसराइली, फ़लस्तीनियों और संयुक्त राष्ट्र अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे. अमेरिकी राजनयिकों का कहना है कि इसराइल और फ़लस्तीनियों के बीच 'स्थायी शांति' की ज़रूरत है.
इसराइल और फ़लस्तीनियों के बीच जारी हिंसा के बीच दोनों पक्षों में शांति स्थापित कराने के उद्देश्य से शनिवार को अमेरिकी दूत तेल अवीव पहुंचे हैं. हैदी अम्र इसराइली, फ़लस्तीनियों और संयुक्त राष्ट्र अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे. अमेरिकी राजनयिकों का कहना है कि इसराइल और फ़लस्तीनियों के बीच 'स्थायी शांति' की ज़रूरत है. वहीं, मिस्र के अधिकारी हमास से बातचीत कर रहे हैं और संयुक्त राष्ट्र और संयुक्त अरब अमीरात भी दोनों पक्षों के बीच शांति के लिए कोशिशें तेज़ कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: सऊदी अरब ने इसराइल पर OIC की आपातकालीन बैठक बुलाई शनिवार को ग़ज़ा पट्टी पर इसराइली हवाई हमलों में 10 और लोगों की मौत हो गई जबकि फ़लस्तीनी लड़ाकों ने इसराइल की ओर रॉकेट दागे थे.More Related News