
इसराइल-ग़ज़ा संघर्ष: हमास नेता के ठिकानों को बनाया गया निशाना
BBC
इसराइल ने ग़ज़ा में रविवार को हमास नेता याह्या अल-सिनवार के ठिकानों को निशाना बनाया है. इस हमले में 26 लोगों के मारे जाने की ख़बर है.
इसराइली जेट विमानों ने रविवार को ग़ज़ा में लगातार सातवें दिन फिर से नए हमलों को अंजाम दिया है. इन हमलों में ग़ज़ा में हमास के नेता याह्या अल-सिनवार के ठिकानों को भी निशाना बनाया गया है. इस बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि ताज़ा बमबारी में कितने लोग हताहत हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार ग़ज़ा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा है कि रविवार को हुए इसराइली रॉकट हमलों में अब तक 26 लोगों की मौत हुई है. इन हमलों में दो घरों को निशाना बनाया गया था. इधर हमास के चरमपंथियों ने भी इसराइल की तरफ कई रॉकेट हमले किए हैं.More Related News