इसराइल ग़ज़ा संघर्ष: हमास के पास इतने रॉकेट कहां से आए और उसने कैसे दाग़े
BBC
विशेषज्ञों का दावा है कि चारों ओर से सील ग़ज़ा में हमास स्थानीय स्तर पर ही रॉकेट बनाने में माहिर हो गया है.
इसराइल और ग़ज़ा के बीच 11 दिनों तक चला संघर्ष विराम आख़िरकार थम चुका है लेकिन इस शांति को लंबे समय तक क़ायम करने के लिए कोशिशें जारी हैं. मिस्र की एक टीम इसराइल में शनिवार को मौजूद थी. वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन अगले हफ़्ते क्षेत्र का दौरा कर सकते हैं. इसराइल और ग़ज़ा का नियंत्रण करने वाले फ़लस्तीनी चरमपंथी समूह हमास अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. ग़ज़ा में इस संघर्ष के कारण 250 से अधिक लोगों की मौत हुई है. शुक्रवार को संघर्ष विराम लागू होने के बाद इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा था कि हमास की सैन्य शक्ति को हवाई बमबारी से तबाह कर देना एक 'असाधारण सफलता' थी. उन्होंने कहा था, "अगर हमास सोचता है कि हम रॉकेटों की मामूली बूंदा-बांदी को बर्दाश्त कर लेंगे तो वह ग़लत है."More Related News