इसराइल-ग़ज़ा संघर्ष में क्या जायज़ है और क्या नाजायज़?
BBC
ग़ज़ा पट्टी में मर रहे आम लोगों की बढ़ती संख्या को लेकर अंतरराष्ट्रीय बिरादरी की नाराज़गी के बीच इसराइल अपनी सैनिक कार्रवाई को वाजिब ठहराने की लगातार कोशिश कर रहा है.
गज़ा पट्टी में मर रहे आम लोगों की बढ़ती संख्या को लेकर अंतरराष्ट्रीय बिरादरी की नाराज़गी के बीच इसराइल अपनी सैनिक कार्रवाई को वाजिब ठहराने की लगातार कोशिश कर रहा है. जल्दबाज़ी में बुलाई जा रही प्रेस ब्रीफिंग में इसराइल के वरिष्ठ सैनिक अधिकारी अपनी सैनिक कार्रवाई के मक़सद और टाइमलाइन के बारे में बता रहे हैं और ये कह रहे हैं कि उनका अभियान 'अभी कुछ समय तक इसी तरह से जारी रह सकता' है. पहले कुछ आँकड़ों पर गौर करते हैं. इसराइल ने कहा है कि उसने पहले हफ़्ते की कार्रवाई में 820 अलग-अलग ठिकानों को निशाना बनाया है. कुछ ठिकानों पर एक से ज़्यादा बार हमले किए गए हैं. इसकी तुलना पिछले साल के आँकड़ों से करें तो ये बात समझ में आती है कि पिछले हफ़्ते हमने हिंसा का जो प्रचंड रूप देखा वो एक लंबी लड़ाई का हिस्सा है. इसराइल ने पिछले बरस गज़ा पट्टी में 180 ठिकानों पर हमले किए थे. इसके जवाब में हमास और इस्लामिक जिहाद के चरमपंथियों ने इसराइल पर 3150 से भी ज़्यादा रॉकेट दागे जबकि थोड़ा और पीछे मुड़कर देखें तो साल 2019 में 2045 रॉकेट दागे गए थे.More Related News