
इसराइल-ग़ज़ा संघर्ष: अअमेरिका ने फ़लस्तीनियों से किए कई वादे, ट्रंप से अलग बाइडन प्रशासन ने अपनाया रुख़
BBC
अमेरिका ने इसराइल और हमास के बीच हुए ताज़ा संघर्ष के बाद ग़ज़ा में हुए नुक़सान की भरपाई के लिए मदद देने का भी वादा किया है.
अमेरिका ने फ़लस्तीनियों के साथ बिगड़े रिश्तों को सुधारने का वादा किया है. इसके लिए वह यरूशलम में उस वाणिज्य दूतावास को फिर से खोलेगा, जिसे ट्रंप प्रशासन ने बंद कर दिया था. इसके साथ ही अमेरिका ने इसराइल और हमास के बीच हुए ताज़ा संघर्ष के बाद ग़ज़ा में हुए नुक़सान की भरपाई के लिए मदद देने का भी वादा किया है. अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक में फ़लस्तीनी नेताओं से मुलाक़ात के बाद यह ऐलान किया. उन्होंने यरूशलम में इसराइली प्रधानमंत्री से भी मुलाक़ात की और दोहराया कि 'इसराइल की सुरक्षा के लिए अमेरिका पूरी तरह प्रतिबद्ध है.' इस महीने इसराइल और ग़ज़ा में हमास के चरमपंथियों के बीच 11 दिन संघर्ष चला जिसमें 250 से ज़्यादा लोगों की जान गई. ज़्यादातर मौतें ग़ज़ा में हुईं.More Related News