इसराइल क्यों मानता है भारतीय सैनिकों का लोहा
BBC
हाल ही में इसराइल में 44 भारतीय सैनिकों को याद किया गया. लेकिन क्या नाता है इसराइल और भारतीय सैनिकों का?
उत्तरी इसराइल के तटीय शहर हाइफ़ा में गुरुवार को प्रथम विश्व युद्ध में जान गँवा चुके भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई.
प्रथम विश्व युद्ध के दौरान इस शहर पर ऑटोमन साम्राज्य, जर्मनी और ऑस्ट्रिया-हंगरी की संयुक्त सेना का क़ब्ज़ा था.
इस शहर को संयुक्त सेना के क़ब्ज़े से छुड़ाने में भारत के सैनिकों ने अहम भूमिका निभाई थी.
इस लड़ाई को जीतना इसलिए ज़रूरी था, क्योंकि मित्र राष्ट्रों की सेनाओं के लिए रसद पहुँचाने का समंदर का रास्ता यहीं से होकर जाता था.
ब्रिटिश हुकूमत की ओर से लड़ते हुए इस लड़ाई में 44 भारतीय सैनिक मारे गए थे, जिसे इतिहास में कैवलरी यानी घुड़सवार सेना की आख़िरी बड़ी लड़ाई के मिसाल के तौर पर देखा जाता है.
More Related News