इसराइल को सालों से चकमा दे रहे हैं एक आँख वाले हमास प्रमुख मोहम्मद ज़ाएफ़
BBC
मोहम्मद ज़ाएफ़ को कई बार इसराइल ने मारने की कोशिश की है, लेकिन अभी तक उसे नाकामी ही हाथ लगी है.
इसी महीने फ़लस्तीनी लड़ाकों की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग से इसराइल को चेतावनी दी गई. ऑडियो में कहा गया है कि अगर हमास की मांगे पूरी नहीं की गईं, तो इसराइल को इसकी 'बड़ी क़ीमत' चुकानी पड़ेगी. हमास ग़ज़ा पट्टी पर शासन करने वाला एक चरमपंथी संगठन है और ये आवाज़ मोहम्मद ज़ाएफ़ की थी, जो हमास के सैन्य विंग के प्रमुख हैं. वो इसराइल के मोस्ट वॉन्डेट लिस्ट में हैं और उन्होंने सात सालों के बाद चुप्पी तोड़ी है. लेकिन उनकी चेतावनी पर ध्यान नहीं दिया गया. इसराइल और ग़ज़ा के बीच युद्धविराम से पहले 11 दिनों तक लड़ाई चली. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक़ इसमें ग़ज़ा में 242 लोगों की मौत हो गई. 10 से 21 मई तक चली इस लड़ाई में इसराइल के 13 लोगों की मौत हुई.More Related News