
इसराइल को लेकर इस्लामिक देशों में हलचल, सऊदी अरब हुआ सख़्त
BBC
गज़ापट्टी में इसराइली हमले और यरुशलम की अल-अक़्सा मस्जिद में हिंसक झड़प को लेकर इस्लामिक देशों से काफ़ी तीखी प्रतिक्रिया आ रही है. तुर्की के राष्ट्रपति ने इस्लामिक देशों से एकजुट होने की अपील की है.
इसराइल और फ़लस्तीनियों के हथियारबंद इस्लामिक चरमपंथी संगठन हमास के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को हमास ने कहा कि इसराइल ने यरुशलम और अल-अक़्सा में उकसाने वाला काम किया है और इसकी आग गज़ा तक पहुँच गई है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार हमास ने कहा कि टकराव बढ़ाने का जो भी अंजाम होगा, उसकी ज़िम्मेदारी इसराइल की होगी. दूसरी तरफ़ इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास को इसकी भारी क़ीमत चुकानी पड़ेगी. हमास के नेता इस्माइल हानिया ने टेलीविज़न पर प्रसारित अपने भाषण में कहा, ''क़तर, मिस्र और संयुक्त राष्ट्र ने हमसे संपर्क कर शांति की अपील की है. लेकिन हमने इसराइल को संदेश दिया है कि अगर वे टकराव चाहते हैं तो हम तैयार हैं और अगर वे इसे रोकना चाहते हैं तो भी हम तैयार हैं.'' इससे पहले इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने गज़ापट्टी में फ़लस्तीनी हथियारबंद समूहों को चेतावनी देते हुए कहा था कि भारी क़ीमत चुकानी पड़ेगी. सोमवार को इसराइल में 1967 के युद्ध की याद में छुट्टी थी और इसी दिन हमास ने यरुशलम के बाहरी इलाक़ों में रॉकेट दागा था. जिसने 6 दिन में बदल दिया मध्य पूर्व का नक्शाMore Related News