![इसराइल को फ़लस्तीन के मुद्दे पर चुनौती देने वाला हमास कितना ताक़तवर है?](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/1800E/production/_118481389_gettyimages-593234900.jpg)
इसराइल को फ़लस्तीन के मुद्दे पर चुनौती देने वाला हमास कितना ताक़तवर है?
BBC
गज़ा पट्टी में इसराइल और फलस्तीन के बीच जो संघर्ष चल रहा है, उसका खामियाजा दोनों ही पक्षों को भुगतना पड़ रहा है.
गज़ा पट्टी में इसराइल और फलस्तीन के बीच जो संघर्ष चल रहा है, उसका खामियाजा दोनों ही पक्षों को भुगतना पड़ रहा है. इस संघर्ष में दोनों ही तरफ़ लोगों की जानें गई हैं, नुक़सान हुआ है और लोग तकलीफ़ में हैं. हालांकि सच यह भी है कि ये संघर्ष एक ग़ैर-बराबरी वाला मुक़ाबला है. इसमें कोई शक़ नहीं कि इसराइल एक ताक़तवर मुल्क है. उसके पास एयर फोर्स है, एयर डिफेन्स सिस्टम है, सशस्त्र ड्रोन्स हैं और ख़ुफ़िया जानकारी जुटाने का एक सिस्टम है जिससे वो जब चाहे गज़ा पट्टी में अपने टार्गेट को निशाना बना सकता है. इसराइल भले ही इस बात पर ज़ोर दे रहा हो कि वो केवल उन्हीं ठिकानों को निशाना बना रहा है जिनका इस्तेमाल सैन्य गतिविधियों के लिए किया जा रहा है लेकिन जिन इलाक़ों में हवाई हमले हुए हैं फ़लस्तीनियों की वहां इतनी सघन आबादी है कि हमास और 'इस्लामिक जिहाद ' जैसे संगठनों के ठिकानों से उन्हें अलग कर पाना बहुत मुश्किल है.More Related News