
इसराइल को इमरान ख़ान ने भेजा था ख़ुफ़िया संदेश? पाकिस्तान के NSA ने दी सफ़ाई
BBC
इसराइल के नेताओं से पाकिस्तान के अधिकारियों की मुलाक़ात पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ़ ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) मोईद यूसुफ़ ने इसराइली अधिकारियों से मुलाक़ात की ख़बरों का खंडन करते हुए कहा है कि वो साफ़ शब्दों में बता देना चाहते हैं कि उनकी इसराइली अधिकारियों से मुलाक़ातें नहीं हुई हैं और न ही उन्होंने कभी इसराइल का दौरा किया है. उन्होंने किसी का नाम लिए बग़ैर एक ट्वीट में कहा कि 'ये जानकर अफ़सोस हुआ है कि एक बड़ी राजनीतिक पार्टी के नेता ने ये इशारा दिया है कि मैंने ख़ुफ़िया तौर पर इसराइली अधिकारियों से मुलाक़ात की थी.' उन्होंने कहा कि 'मैं साफ़ शब्दों में ये बताना चाहता हूं कि मेरी इसराइली अधिकारियों से मुलाक़ातें नहीं हुई हैं और न ही मैंने कभी इसराइल का दौरा किया है.' "प्रधानमंत्री इस बारे में बहुत स्पष्ट संदेश दे चुके हैं. पाकिस्तान फ़लस्तीनियों के अधिकार के रूप में दो राष्ट्र के हल के लिए खड़ा रहेगा. इसके अलावा ये सब गढ़ी गई बातें हैं."More Related News